भिंड, सचिन शर्मा। Bhind से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें विधायक किसी व्यक्ति को ऊंची इमारत पर टांग देने की धमकी दे रहे हैं। विधायक संजीव सिंह संजू शहर में आरओ वॉटर लाइन कार्य के बाद खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे घटिया निर्माण देख कर ठेकेदारों पर बरस पड़े।
यहां भी देखें- MP News: भ्रष्टाचार अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजना में रिश्वत लेने पर सुनाई गई जेल की सजा
उनके गुस्से का पारा तब चढ़ गया जब बसपा विधायक संजीव सिंह संजू ने शहर में घटिया निर्माण कार्य देखा।मौक़े पर मौजूद नपा इंजिनियरों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काम समय पर और ठीक से नही हुआ तो वे शहर की सबसे ऊँची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे।
यहां भी देखें- MP News : BJP ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी
भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कम्पनी द्वारा आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। घटिया किस्म के रेस्टोरेशन की शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा की गयी हैं, इसी क्रम में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह शहर में चल रहे सड़कों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे।
यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 5 की वेतन वृद्धि रोकी, अधिकारियों को मिले निर्देश
हाउसिंग कॉलोनी में नपा इंजीनियर और ठेकेदारों की मौजूदगी में विधायक ने खुद कुदाल लेकर मरम्मत की गयी सड़क खोदी जो आसानी से उखड़ गयी और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल गई। फिर क्या था? विधायक ने नाराज़गी ज़ाहिर की औरपूछा कि यह सड़क कितने दिन चलेगी। इस पर नगर पालिका अधिकारियों ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह दो दिन पहले ही डाली गयी है। विधायक ने इस पर जवाब दिया की सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है, इस तरह का घटिया निर्माण नही चलेगा, हम भुगतान पूरा नहीं करेंगे। काम सही होना चाहिए, आप सोच रहे हों कि ऐसा काम करके निकल जाएँगे, ये नही होगा मैं विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी लुंगा। आप 5-5 महीनों से काम नही कर रहे, टाटा संस को तो कठघरे में खड़ा करा दूँगा, जेल भिजवाऊँगा और आप लोगों की तो दुर्गति कर दूँगा।
उन्होंने सख़्त लहजे में वॉर्निंग देते हुए कहा की मेरे बताए समय तक काम सही तरीक़े से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊँची बिल्डिंग पर लटका दूँगा। नाराज़ विधायक पहले भी शहर के गौरी किनारे बनाए जा रहे ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुँचे तो उस दौरान भी उन्होंने लात मारकर घटिया निर्माण से तैयार पिलर गिराया था और बाद में अधिकारियों को चेताया था