भू माफिया अभियान : तहसीलदार और राजस्व विभाग ने कई शासकीय भूमि को कराया मुक्त

Lalita Ahirwar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी भू माफिया अभियान के तहत सरकार इन भू माफियाओं पर तेज़ी से नकेल कसती नज़र आ रही है। प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में आज भिंड जिला प्रशासन भी मैदान में उतर आई है।

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi 13 अक्टूबर को देंगे देश को सौगात, इस योजना को करेंगे लॉन्च

भू माफिया अभियान : तहसीलदार और राजस्व विभाग ने कई शासकीय भूमि को कराया मुक्त

दरअसल भिंड जिले के गोहद तहसील में तहसीलदार और राजस्व विभाग टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर आज शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया है। बता दें, प्रदेश के भिंड जिले में इन दिनों भू माफिया का कब्जा जोरों पर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते भू माफिया अभियान के तहत आज कलेक्टर के निर्देशन पर जगह-जगह करवाई की गई। वहीं राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उन्हें हटाकर शासकीय जमीनों को मुक्त कराया और भू-माफियाओं के विरुद्ध पूर्ण रुप से कार्रवाई की गई।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News