भिंड| जिले की फूप थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन से 31 लाख 91 हजार 825 रुपए जप्त किए हैं। पुलिस द्वारा रुपए जप्त कर एफएसटी अधिकारी को सौंप दिए गए हैं। साथ ही प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत सीईओ को भी दे दिया गया है।
रुपयों के साथ पकड़े गए व्यक्ति दीपक कुलश्रेष्ठ से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह अपने आप को बरही टोल का कर्मचारी बता रहा है। साथ ही उसका कहना है कि यह रकम टोल से लाई जा रही थी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि टोल से अमूमन 5 से 6 लाख रुपए की प्रतिदिन आय होती है, जिसे शाम के समय बैंक में जमा करा दिया जाता है। ऐसे में पुलिस द्वारा सारी रकम को एफएसटी अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई|
आचार संहिता के दौरान पुलिस के द्वारा कैश को पकड़ने की अब तक की गई सबसे बड़ी कार्रवाई, पिछले दिनों भी 18 लाख रुपए पकड़े गए थे| पकड़ाए गए रुपयों में सभी नोट 2 हजार और 500 – 500 के हैं|