आर्थिक तंगी से परेशान पिता अपनी 3 बेटियों के साथ कुएं में कूदा, घटना से इलाके में सनसनी

भिंड, गणेश भारद्वाज

भिंड में एक सनसनीखेज घटना में एक पिता अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूद गया। ग्रामीणों व पुलिस ने उनके शव कुएं से निकाले गए। बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने ये खतरनाक कदम उठाया है। बीते रोज विवाद के बाद पत्नी एक बच्चे के साथ अपने मायके चली गई थी।

ये घटना दमोह थाना अंतर्गत ग्राम अंधारी खुर्द गांव की है जहां राजेश कुमार (42 वर्ष) अपनी तीन बेटियों को लेकर कुएं में कूद गया। तीनों बच्चियों की उम्र 10 वर्ष, 7 वर्ष और 5 वर्ष है। कहा जा रहा है कि गरीबी और बेरोजगारी के चलते उसका पत्नी से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने ये आत्मघाती कदम उठाया। मृतक राजेश मुंबई में रहकर पानी पूरी बेचने का काम करता था लेकिन लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के बाद वो परिवार को लेकर घर लौट आया। गांव आने के बाद से उसका काम धंधा नहीं चल रहा था और इसी बात पर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इसी दौरान पत्नी से विवाद के चलते उसने ये खतरनाक कदम उठाया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News