लंबे समय बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके चलते भारतीय टीम के सभी बड़े खिलाड़ी आमने-सामने खेलते हुए दिख सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। ऐसे में उनके सामने रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी होंगे।
हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं। डीडीसीए ने अपनी संभावित टीम में विराट कोहली को शामिल किया है। यदि वह खेलते हैं, तो यह 12 साल बाद होगा जब विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
विराट के सामने होंगे रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाडी
यदि विराट कोहली दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, तो उनके सामने रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। 12 साल बाद विराट कोहली दिल्ली की टीम को जॉइन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक जडेजा का खेलना भी तय नहीं हुआ है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने संकेत दिया है कि जडेजा टीम से खेल सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अधिकारियों से संपर्क नहीं किया है। वहीं, रोहित शर्मा मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी का मैच खेल सकते हैं। मुंबई की टीम में रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल भी शामिल होंगे। ऐसे में विराट कोहली के सामने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी होंगे।
ऋषभ पंत और विराट कोहली एक टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
दरअसल, दिल्ली की टीम से खेलते समय विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत नजर आएंगे, जो टीम के कप्तान होंगे। वहीं, शुभमन गिल पंजाब की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट में सभी बड़े भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते अब सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में शामिल हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली जल्द ही राजकोट में दिल्ली की टीम को जॉइन कर सकते हैं।