भिंड: भागीरथ का टिकट कटा, पूर्व विधायक संध्या राय होंगी BJP की उम्मीदवार

Published on -

 भिंड| भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से इस बार भाजपा ने दिमनी से पूर्व विधायक रही संध्या राय को अपना प्रत्याशी बनाया है| संध्या राय वैसे तो मुरैना जिले के दिमनी की रहने वाली है, वर्तमान में महिला मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी हैं, संध्या राय एक निर्विवाद चेहरा है इससे यहां यह बजनदार प्रत्याशी साबित होंगी| यहां से डॉ भागीरथ प्रसाद जो वर्तमान सांसद है उनका टिकट कटा है वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे और भाजपा से चुनाव जीते थे । पहला चुनाव कांग्रेस से हार गए थे उन्हें मुरैना मेयर अशोक अर्गल ने हराया था । इस बार भिंड से अशोक अर्गल को भी टिकट मिलने की प्रबल संभावना थी लेकिन उन्हें भी टिकट लेने में सफलता नहीं मिली |

अशोक अर्गल आडवाणी खेमे के व्यक्ति माने जाते हैं और मुरैना और भिंड सहित पांच बार सांसद रह चुके हैं वह पार्टी के अजय योद्धा के रूप में भी देखा ज��ता है लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं दिया गया है इस बार पार्टी ने भाजपा की पूर्व विधायक संध्या राय पर भरोसा जताया है | चुनाव से पहले काफी समय से पहले ही राय ने अपनी सक्रियता क्षेत्र में बढ़ा दी थी| उन्हें एक दमदार चेहरे के रूप में देखा जा रहा है| अब देखना होगा बीजेपी की गढ़ वाली भिंड सीट पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाती है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News