एक्शन में भिंड कलेक्टर, CM हेल्प लाइन में शिकायतों का निराकरण न करना अधिकारियों को पड़ा भारी

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा।   जिले के कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा बड़े पैमाने पर अधिकारियो पर एक्शन लिया जा रहा है
कलेक्टर ने 15 अधिकारियों का 3 दिवस का वेतन रोका है , कलेक्टर द्वारा 15 अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर 3 दिवस का वेतन रोका गया है।

गुना के आरोन में स्कूली छात्राओं के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने पकड़े आरोपी

जिसमें रामहेत सिंह राजपूत जे. ई. एमपीईबी बरहद, एम. आर. सिद्धकी जे.ई. एमपीईबी ऊमरी, बी. सरकार, जे. ई. एमपीईबी अटेर मनोज श्रीवास्तव जे. ई. एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण, मुकेश कुमार बंसल जे.ई. एमपीईबी भिण्ड शहरी, श्री रोहित गुप्ता, जे.ई. एमपीईबी असबार, श्री के. सी. झा, सहायक यंत्री पी.एच.ई. लहार, अजय अष्ठाना, जे. एस.ओ. मेहगाँव/गोहद उमेश सिंह भदौरिया, बी.ई.ओ. भिण्ड, कृष्ण गोपाल शर्मा, बी.ई.ओ. अटेर, आलोक इटोरिया, सीईओ जनपद पंचायत, लहार, श्याम मोहन श्रीवास्तव सीईओ, मेहगांव संदीप सिंह मौर्य, सीडीपीओ मौ एवं गोहद, बीना मिश्रा, सीडीपीओ भिण्ड शहरी, रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ, अकोडा शामिल हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News