भिंड – गणेश भारद्वाज
देश की सीमाओं पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में सोमवार को नवजीवन सहायतार्थ संगठन एवं जोधपुर मिष्ठान भंडार के संयुक्त सौजन्य से धनवंतरी कांपलेक्स व्यवसायिक परिसर में रक्तदान व रक्त समूह जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ स्थानीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत मिश्रा, डॉक्टर वीसी जैन, आर्मी सैनिक जयदीप सिंह, नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संचालिका नीतेश जैन, जोधपुर मिष्ठान भंडार के संचालक उमेद सिंह राजपुरोहित एवं नवजीवन सहायतार्थ संगठन की सचिव नम्रता जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम शिक्षक रवि मोहन शर्मा ने रक्तदान किया और उसके पश्चात जोधपुर मिष्ठान भंडार के संचालक उम्मेद सिंह सहित संस्थान में कार्य करने वाले 15 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एक भाई बहन ने भी एक साथ रक्तदान कर शहीदों के सम्मान में अपनी भावमई श्रद्धांजलि समर्पित की इस अवसर पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन का वर्तमान में कार्यभार संभाल रहे धीर सिंह कुशवाहा के अलावा स्नेह लता जैन, रेखा जैन, आलोक देपुरिया, पत्रकार, गिर्राज बोहरे, दीपक चौधरी, अमित जैन, नीलेश जैन, पिंकू शर्मा, अजीत जैन, बृजेश सोनी, मनीष जैन, राहुल कुशवाह, संजीव बरुआ, मनीष ऋषिस्वर व अशोक कुरेले सहित बड़ी संख्या में नवजीवन सहायता संगठन से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इनने नागरिकों किया रक्तदान
01* उमेद सिंह राजपुरोहित
02* रवि मोहन शर्मा
03* सुनील जैन
04* रिपुदमन सिंह भदोरिया
05* सुनील बोहरे
06* अभिषेक जैन
07* अंगद सिंह
08* धर्मेंद्र सिंह
09* पूजा राम बिश्नोई
10* गोविंदराम
11* सोनू जैन
12* युवराज
13* जगदीश
14* सुखदेव
15* पुखराज यादव
16* दीप सिंह
17* मनोज यादव
18* भोपाल सिंह
19* संदीप सिंह
20* सिद्धार्थ जैन
21* प्रज्ञा जैन