Bhind News : अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद

Amit Sengar
Published on -

Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ लहार थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने की नीयत से खड़े एक इनामी एवं आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 12 अवैध कट्टे एवं 2 जिंदा राउंड बरामद किए। इसकी जानकारी एसपी मनीष खत्री ने सोमवार दोपहर में दी।

यह है मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, तड़के सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि लहर के सुन्दरपुरा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के लिए लेकर खड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां से युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेरकर पकड़ लिया। जब उसके पास से मौजूद बोरी की तलाशी ली तो उसमें बेचने के लिए 315 बोर के 12 कट्टे 2 जिंदा राउंड बरामद किए।

आरोपी की पहचान शैलेन्द्र उर्फ सोनू यादव पुत्र सीताराम यादव, निवासी- दानी पुरा के रूप में हुई है। वहीं आरोपी के ऊपर पूर्व से ही ग्वालियर- चम्बल संभाग के अन्य जिलों सहित आसपास के प्रदेशों में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी शैलेन्द्र यादव पूर्व के ही आरोप में फरार चल रहा था। इसके ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News