Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने के संदेह में एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
बात दें कि फरियादी नरेश जाटव पुत्र मुन्नालाल जाटव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा गजेंद्र जाटव निवासी मनोहर का पुरा चाची विनीता को दवा दिलाने ग्वालियर गया था उसी समय संतोष जाटव निवासी गढ़रोली का फोन आया और उसने नौकरी के लिए दस्तखत कराने के बहाने गढ़रोली बुलाया जहां आरोपी ने गजेंद्र जाटव की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि गजेंद्र का साला चंद्रेश के संतोष जाटव की पत्नी के अवैध संबंध थे जिसके शक में आरोपी ने गजेंद्र की हत्या कर दी है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंपा दिया गया।
भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट