Bhind News : भिंड की श्रुति श्रीवास्तव ने 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कर भिंड जिले की लहार तहसील का नाम रोशन किया है। ये खबर जैसे ही फैली लहार में जश्न का माहौल बना हुआ है लोगों ने श्रुति के परिवार को बधाई प्रेषित की है इस बारे में श्रुति पुत्री राजीव श्रीवास्तव जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी तैयारी बहुत अच्छी थी पर ये नही पता था कि इतना अच्छा हो जाएगा।
उन्होंने अपनी इस कामयावी के लिए अपने परिवार को एवम अपने गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया ओर कहा कि उन्होंने हमें इतना मोटिवेट किया और आगे सबालो में कहा कि आगे भविष्य में हम सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके गरीब असहाय लोगों के परिवार का सदस्य बनकर उनकी सेवा करना चाहतीं हूँ उन्होंने बधाई देने बालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दी बधाई
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा कुमारी श्रुति श्रीवास्तव पिता राजीव श्रीवास्तव ऑफिसर कॉलोनी लहार ने कला संकाय से 97% अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश की प्रवीणय सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर लहार का नाम गौरवान्वित किया है,शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी लहार शैलेंद्र सिंह कुशवाह ,विकासखंड स्रोत समन्वयक अतहर सिद्दीकी, और संस्था के प्राचार्य कोमल सिंह परिहार, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट