Bhind News : भिंड में चोरों का आतंक, 24 घंटे में एक दर्जन घरों को बनाया निशाना

Amit Sengar
Published on -

भिंड,सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) जिले में 24 घंटे के अंतराल में चोरों ने आधा दर्जन से ज़्यादा घरों को निशाना बनाया ओर ताले चटका कर नगदी ओर सोने चाँदी के जेबरातो पर हाथ साफ कर दिया, सबसे बड़ी चोरी लावन के अनिल शर्मा के घर हुई जिनके परिजनों को घर मे बंधक कर चोरों ने लाखों के जेवर और हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़े…Suspended: दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 3 नर्स तत्काल प्रभाव से निलंबित

जानकारी के मुताबिक भिंड के लावन गांव में रहने वाले अनिल शर्मा का परिवार ग्वालियर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे घर मे उनकी मां , भाई और अनिल की बेटी थी , पीड़ित अनिल शर्मा ने बताया कि , रात में जब तीनों लोग घर में सो रहे थे उस दौरान छत से चोर घर मे दाखिल हुए उसके बाद उन्होंने भाई और मां के कमरे को वे बाहर से कुंदी लगा कर बन्द कर दिया, इसके बाद वे घर के पूजा घर मे गए जहाँ कीमती सामान रखा गया था चोरों ने पूजा घर मे रखे हुए जेवरात जिनमे 15 तोला सोने के जेवर , 2.5 किलो चांदी , और भिंड में निर्माण कार्य कराने के लिए रखी करीब 3 लाख 75 हज़ार रुपये की रकम ले उड़े , जब रात में उनकी माता उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था

उन्होंने भाई को आवाज दी तो उसके कमरे की भी कुंडी बाहर से लगी थी जिसके बाद बेटी ने भिंड में रहने वाले अपने चचेरे भाई को फ़ोन कर बुलाया तब पता चला कि घर में चोरी हो गयी है , घटना के बाद परिजन ने अनिल शर्मा और पुलिस को सूचित किया मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।चोरी की घटना में गांव में लगे सीसीटीवी में तीन चोर मुंह बांधे कैद हुए है,पुलिस अब सीसीटीवी के अंदर पर चोरों की पतारसी कर के में जुटी है।

यह भी पढ़े…MP कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, मासिक अंशदान में 4% की वृद्धि, खाते में आएगी इतनी राशि

अनिल के मुताबिक पुलिस ने सिर्फ डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 3.75 लाख रुपये नकद चोरी लिखी हैं, उनसे कहने पर भी कि सिर्फ चांदी ढेड़ लाख के करीब की बैठेगी आप जेवर की इतने कम कीमत क्यों लिख रहे हैं बरोही पुलिस ने यह कह कर बात टाल दी कि सरकारी काम है आपका पूरा जेवर वापस मिलेगा।

यह भी पढ़े…पीएम मोदी के YouTube चैनल के सब्सक्राइबर 1 करोड़ पार, जानें किसको कितने मिले व्यूज

वही इसके बाद बरासों थाना के पतलोखरी गांव में बीती रात चोरों ने सरपंच समेत पांच घरों को निशाना बनाया , हालांकि 4 घरों में घरों में घटना के दौरान कोई मौजूद नही था, मामले की जानकारी देते हुए सरपंच चंडिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि उनके गांव में उनके अलावा चार और घरों में चोरों ने ताले चटकाए हैं जिनमे जयप्रकाश नारायण शर्मा के घर चोरों ने सोने के ज़ेवर मंगलसूत्र, झुमकी और कानों के बाला चुराए, दूसरा घर संजय शर्मा का जहां से बाला , तीसरा घर उमाचरण का है, यहां सिर्फ ताले टूटे, घर खाली होने से कुछ चोरी नही हो सका, वही चौथा घर एक राठौर परिवार का है जहां सीने पर कट्टा अड़ा कर चोर 10 हज़ार रुपये ले गए, आखिरी घर खुद सरपंच का है,

सरपंच ने बताया कि सरपंच भिंड में रहते हैं इस वजह से घर मे कोई नही रहता वह खाली था और अभी पुलिस मौके पर है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया तो घर के अंदर नही जा सके है इसलिए पता भी नही की क्या चोरी हुआ क्या नही है चार महीने पहले भी सरपंच के घर को चोरो ने निशाना बनाया था उस दौरान पांच लाख की चोरी हुई थी, इसके बाद सरपंच भिंड रहने लगे , वहीं बरासों पुलिस मौके पर है और फॉरेंसिक अधिकातियों के आने के बाद आगे की कार्रवाई और FIR की बात कह रही है,एक सात आधा दर्जन चोरियों से ग्रामीणों में दहसत का माहौल है,लावन और पतलोखरी में हुई चोरी की वारदातों पर भिण्ड एएसपी कमलेश कुमार का कहना है कि मामलों में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है, जल्द आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News