भिंड : अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड पुलिस लगातर नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज थाना देहात पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन व्यक्तियों को 200 लीटर ओपी के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़े…बैतूल : पुलिस ने कृषि उपकरणों की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार

हम आपको बता दें कि भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस ने रात्रि 12.30 बजे मानपुरा प्रतीक्षालय के पास लहार रोड भिण्ड से पिकअप लोडिंग क्रमांक एमपी 07 एल 7181 में अवैध ओपी परिवहन की सूचना पर से चैंकिंग लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा गया जिसकी तलाशी ली गयी तो पिकअप वाहन में दो बड़ी केन व चार छोटी केन जिनमें कुल 200 लीटर ओपी जप्त की गयी है जिसकी अनुमानित कीमत 50000 रूपये है जिससे लगभग 800 लीटर शराब तैयार करने की योजना थी। मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया साथ ही एक पिकअप लोडिंग वाहन (कीमत 03 लाख रूपये) जप्त की गई है, अवैध शराब के सम्बन्ध में तीनों आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े… CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर को बैठक में दिए निर्देश, सतर्क रहे, युद्धस्तर पर करें तैयारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर, उनि बीरेन्द्र सिंह यादव उनि विजय शिवहरे, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रामशरण शर्मा, सउनि रामनरेश टुण्डेलकर, प्रआर गुरुदास सोही प्रआर हरवीर सिंह, प्रआर मृगेन्द्र सिंह, प्रआर सोनेन्द्र आर सुभाष तोमर आर ब्रजनन्दन सिंह, आर संजीव पाराशर, आर सुमित तोमर आर रवि यादव, आर राय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News