भिंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाइजीरियन युवक सहित अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

भिंड, गणेश भारद्वाज। भिंड (Bhind) में जिला पुलिस (police) ने कड़ी मशक्कत के बाद एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग (international cyber thugs) गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें एक नाइजीरियाई नागरिक सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। नाइजीरियाई नागरिक जॉन जुलिओस चार साल से भारत में स्टूडेंट वीजा पर रह रहा था। पकड़े गए आरोपियों से आईफोन ( iPhone) सहित 18 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, विभिन्न बैंक्स के 28 एटीएम कार्ड, 14 ब्लेंक चैक, लैपटॉप, राऊटर, हार्ड डिस्क, वाई फाई डोंगल, कैश सहित काफी सामग्री बरामद हुई है। आरोपियों ने मेट्रीमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम से लड़की से दोस्ती कर लगभग 5 लाख की ठगी को दिया अंजाम दिया था। फिलहाल नेपाल के रहने वाले एक आरोपी को पकड़ने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें…Mp Corona Unlock : देखिये बुधवार से क्या खुलेगा, क्या रहेगा अब भी बंद

यह है मामला
दरअसल भिंड शहर की रहने वाली एक लड़की ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपनी शादी की प्रोफाइल अपडेट की थी। उसकी प्रोफाइल देख कर किसी हिमांशु नाम के लड़के ने उसे कॉल करना शुरू किया और उससे दोस्ती बढ़ाई। वह अपने आपको डॉक्टर बताता था और विदेश में पदस्थ बताता था। इसी दौरान लॉकडाउन में लड़की के पास एक कॉल आई जिसमें एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बन कर एक लड़की ने कॉल किया और बताया कि हिमांशु को एयरपोर्ट पर डिटेन कर लिया गया है। उसके पास इंडियन करेंसी नहीं है उसे छोड़ने के एवज में कस्टम क्लीयरेंस के रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद उसने हिमांशु से इस लड़की की बात कराई तो लड़का फोन पर रोने का नाटक करने लगा और कहा कि वह पैसे भिजवा दे। जिससे वह कस्टम से निकल सके। बाहर आकर वह शाम तक उसके पैसे वापस कर देगा। लड़की भी उसके झांसे में आ गई और उसने अपने पेरेंट्स को बिना बताए दोस्तों से उधार लेकर रुपए भेज दिए। लेकिन ठगों की डिमांड लगातार बढ़ती रही और किसी ना किसी बहाने से वह पैसे मांगते रहे। जब डिमांड ज्यादा बढ़ गई तो लड़की ने अपने दोस्त को सारा मामला बताया। जिस पर उसने कहा कि वह साइबर ठगी का शिकार हुई है और इसके बाद लड़की पुलिस के पास पहुंची।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur