भिंड ।
मुरैना में आयोजित सीनियर दो दिवसीय मैच में अरविंद यादव के 172 रन और विष्णु भारद्वाज के एक पारी में 7 विकेट लेने में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। इस सफलता की बदौलत गुरुवार को आयोजित दो दिवसीय टेस्ट मैच में भिंड ने शिवपुर को पारी की बढ़त के आधार पर हराया।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के खिलाफ टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 82 ओवर में 330 पर 7 विकेट पर पारी घोषित की जिसमें अरविन्द यादव 173 रन आकाश तोमर 79 रन और गौरव शर्मा ने 22 नॉट आउट रन बनाये । जबाब मै श्योपुर की टीम 228 रन पर ऑलआऊट हुई जिसमे विकास गौड़ ने 65 रन बनाये । भिण्ड की और से विश्णु भारद्वाज ने 7 विकेट और प्रिंसू यादव ने 3 विकेट लिये । भिण्ड को पहली पारी में 102 रन की बढ़त मिली है। भिण्ड टीम ने दूसरी में 2 विकेट पर 105 रन पर बनाए । जिसमे अरविन्द यादव 52 नॉट आउट रन ऋतिक 7 रन नॉट आऊट बनाए। भिण्ड ने ये मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता । भिंड की टीम की जीत और अरविंद तथा विष्णु की शानदार बल्लेबाजी व घातक गेंदबाजी के लिए भिंड डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है और दोनों ही क्रिकेटर हो सहित पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में भिंड डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव आनंद द्विवेदी बब्बू, प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे, पूर्व क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह भदोरिया उर्फ पिंकी, योगेंद्र सिंह लारा, गणेश भारद्वाज व सत्येंद्र सिंह सहित सभी साथी क्रिकेटर प्रमुख है।