रक्तदान कर मनाई भगवान महावीर जयंती, दो युवाओं ने सपत्नीक किया रक्तदान

Published on -

भिंड। गणेश भारद्वाज।

भगवान महावीर का जन्मोत्सव आज भिंड सहित अंचल भर में रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करने वाली संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन व  दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप  अजितनाथ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अजितनाथ के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि हम आगे से रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष किया करेंगे  आज बहुत हर्ष हुआ है भगवान की जन्मजयंती पर मरीजो के लिए रक्त दान जैसा पुनीत कार्य नवजीवन के सहयोग से आयोजित हुआ। रक्तदान करने वालों में संजय जैन ने सपत्नीक  शर्मिला जैन के साथ रक्तदान किया । साथ ही चिराग जैन,शुभम जैन, राजीव शर्मा, सुरेश जैन, धर्मेंद्र जैन ने भी सपत्नी नीतू जैन सहित रक्तदान किया। विपुल जैन व सुमन जैन ने भी आज महावीर जयंती के अवसर पर रक्तदान किया।

इस जन कल्याणकारी शिविर में  डॉ एस के जैन ,महावीर जैन, राजेन्द्र जैन,अशोक सर्राफ,कैलास जैन, राजकुमारी जैन,स्नेहलता ,रेखा,शालिनी,नम्रता संगीता पवैया, नितेश जैन, धीरसिंह कुशवाहा ,अजित जैन,गौरव जैन व मनीष जैन सहित कई रक्तदाता भाई बहिनों ने भागीदारी की।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News