बसपा विधायक बोले – ‘गौशाला बनाने के लिए खर्च करूंगा पूरी विधायक निधि’

Published on -

भिंड – गणेश भारद्वाज

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने  कहा कि यदि जरूरत पडी तो पूरी की पूरी निधि गौशाला बनाने पर  खर्च करूंगा। उन्होंने कहा कि जिले में आवारा गौ वंश से किसान हैं बेहद परेशान है। शहर में भी सड़कों पर दिखती हैं सैकड़ों आवारा गाय घूमती हुई दिखाई देती है, इस पर लगाम लगाने के लिए बड़ा काम करने की आवश्यकता है, श्री कुशवाह ने ग्वालियर के समीप मालनपुर में खोले जा रहे सैनिक स्कूल पर भी रोक लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सैनिक स्कूल जिला मुख्यालय के आसपास ही खोलेगा इसके लिए चाहे मुझे किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े। विधायक ने कहा कि कैसे कोई स्कूल विकराल प्रदूषण वाले औद्योगिक क्षेत्र में खोला जा सकता है स्कूल के लिए स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होती है जो भिंड के आसपास मौजूद है। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के पिता पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। यहां पर मीडिया से परिचर्चा के अलावा तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के लिए भी मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी के लिए गरमा गरम मगोड़े खीर, कॉपी और बाजरा के पवा परोसे गए।

सीवर प्रोजेक्ट को गुणवत्तायुक्त बनाने के दिए हैं निर्देश

बसपा के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि मेरे विधायक बनने से पहले सीवर का काम शहर में चल रहा है और यह बात सच है कि वह गुणवत्ता युक्त नहीं चल रहा था लेकिन अब हमने ठेकेदारों को और निर्माण एजेंसी को कड़े निर्देश दिए हैं कि पूरा प्रोजेक्ट गुणवत्ता युक्त बनना चाहिए और इसके बनाने में जनता को कोई परेशानी नह���ं आना चाहिए।

भिंड को स्वच्छ बनाने होगी पुरजोर कोशिश

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भिंड की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होने के सवाल पर युवा बसपा विधायक संजीव सिंह ने कहा कि हम अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रहे हैं कि वे शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बढ़ चढ़कर काम करें। मैं जनता से भी आव्हान करता हूं कि वे शहर को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News