सागर को हराकर चंबल ने किया फाइनल में प्रवेश

Published on -

भिंड –   मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इंदौर में आयोजितअंडर 16 इंटर डिविजनल  क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल  की टीम ने सागर को 388 रनों से करारी शिकस्त दी। इस त्रिदिवसीय टेस्ट मैच में चंबल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ही पारियों में भिंड के अभिषेक यादव ने 90 से अधिक रन बनाकर 4 विकेट लिए और विष्णु भारद्वाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की।

टॉस जीतकर चंबल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए जबाव में सागर अपनी पहली पारी में केवल 65 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में चंबल की टीम ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए तो जवाब में खेलते हुए सागर की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई। चंबल की ओर से अमन सोलंकी ने पहली पारी में 124 रन वह दूसरी पारी में 112 रन अपनी टीम के लिए जोड़कर बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने का काम किया। चंबल की टीम की जीत पर भिंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मुख्य प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे, सचिव संदीप चतुर्वेदी, आनंद द्विवेदी, पूर्व क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी, ध्यानेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ लारा व बंटी भदौरिया व  शैलेंद्र सगर आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी है और फाइनल मैच में भी इसी प्रकार जीत की कामना की है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News