पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश दुबे ने लगाई नपा सीएमओ को फटकार, अवैध वसूली रोकने के लिए कहा

Published on -

भिण्ड। मेले में आए व्यापारियों के साथ असामाजिक तत्व द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों व अन्य असामाजिक तत्वों ने जो अवैध वसूली की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त वक्तव्य पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर रमेश दुबे ने आज भिंड मेले में व्यापारियों के बीच कहीं। रमेश दुबे ने कहा कि उन्हें जैसे ही पत्रकार साथियों के माध्यम से खबर मिली कि भिंड मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध पटरी वसूली की जा रही है और छोटे छोटे दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है वह अपने साथियों के साथ में मेला प्रांगण में पहुंचे जहां पहुंचकर दुबे ने प्रभारी सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को फोन करके वहां पर बुलाया। रमेश दुबे ने सभी व्यापारियों के सामने सुरेंद्र शर्मा सीएमओ से कहा कि नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर असामाजिक तत्व अवैध पटरी वसूली कर रहे हैं। इसे तुरंत रोका जाए और जो दुगने पैसे लिए जा रहे हैं उसे वापस किया जाए।

दुबे ने वहां के व्यापारियों से चर्चा करते हुए सीएमओ से कहा कि कल जब इन लोगों ने मीडिया को यह जानकारी दी तो रात में वही असामाजिक तत्वों ने आकर उनकी दुकानों पर तोड़फोड़ की और इनकी मारपीट की जिसके कारण वहां के छोटे छोटे व्यापारी अपना कारोबार बंद करके भिंड से पलायन कर गए इसकी खबर देर रात फोन के द्वारा उन्हें मिली थी दुबे ने बताया कि फोन से सूचना के बाद उन्होंने भिंड पुलिस को इसकी जानकारी दी उसके बाद वहां पर कुछ अपराधियों को पकड़ा गया था दुबे ने बड़ा आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उसके बाद दोबारा से रात 1:30 बजे जाकर असामाजिक तत्वों ने उन छोटे दुकानदारों पर फिर से हमला कर दिया जिस कारण आज मटके वाले चार्ट वाले लोग अपना कारोबार बंद करके और वापस अपने घर चले गए दुबे ने सीएमओ से कहा कि इस तरह की अवैध वसूली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सीएमओ होने के नाते आप की जिम्मेदारी होती है कि आप इस तरह के कृत्य को रोके और आए हुए व्यापारियों को सुरक्षा दे रमेश दुबे ने मेला प्रांगण से ही पुलिस अधीक्षक को फोन करके इन व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कल कदम उठाने के लिए कहा वह भिंड कलेक्टर को फोन करके वहां की स्थिति व सीएमओ सुरेंद्र शर्मा की लापरवाही को बताते हुए कड़ी कार्रवाई के बारे में चर्चा की भिंड कलेक्टर ने दुबे से चर्चा के बाद भिंड एसडीएम आरबी शर्मा को वहां पर भेजा आरवी शर्मा जी ने आकर व्यापारियों से रमेश दुबे से चर्चा की स्थानीय व्यापारियों ने एसडीएम को भी असामाजिक तत्वों द्वारा व नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा किए गए हमले और अवैध वसूली की जानकारी दी दुबे ने समस्त व्यापारियों से कहा कि इस प्रकार की अवैध वसूली मेले में एवं बाजार में कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी दुबे ने मेले के स्थानीय व्यापारियों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि जब भी कोई आपको परेशानी आती है तो आप इस नंबर पर हमसे संपर्क करें आप हमारे मेहमान हैं आपको सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य हमारी जिम्मेदारी दुबे के साथ रामदास सोनी एडवोकेट शिव प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राधा मोहन चौबे राहुल भारद्वाज देवेंद्र गौर


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News