भिण्ड । भिंड विधानसभा सहित जिले के विकास के लिए अत्यावश्यक कार्य जल्द पूरे होंगे उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश दुबे ने बताया कि दतिया क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री निवास पर मुझे आमंत्रित किया गया था उस मौके पर भिंड से संबंधित कई मांग मुख्यमंत्री के सामने मैंने रखें रमेश दुबे ने बताया कि जिला चिकित्सालय बिल्डिंग साज सज्जा में तो अव्वल है पर चिकित्सा व्यवस्था मैन पावर की कमी के कारण अस्पताल अव्यवस्थित है| इस कारण अस्पताल में आए दिन मौतें हो रही हैं डॉक्टर स्टाफ की जो कमी है उसे जल्द पूरा किया जाए,
रमेश दुबे ने मांग की है कि शहर की आबादी लगभग ढाई लाख है, बाईपास रोड शहर के बीचोबीच से निकला हुआ है इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है | सड़क मार्ग अवरुद्ध होता है हमारी मांग है कि भिंड के लिए नया बाईपास रोड शुरू किया जाए | दुबे ने मांग की कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्���देश को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 92 जो की कुंवारी नदी पुल से होकर निकलता है कुंवारी नदी पुल का निर्माण सन 1970 के दशक में हुआ था लगभग 50 साल के बाद पुल जर्जर हो गया है, भारी वाहनों के आवागमन के कारण कभी भी धराशाई हो सकता है और मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश का संपर्क टूट सकता है |
दुबे ने सीएम से मांग की है है कि नवीन कुंवारी नदी पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने का आदेश हो | ग्वालियर से भिंड इटावा जाने वाला नेशनल हाईवे जो कि अभी टू लाइन है इस कारण प्रति दिन लगभग 15 से 20 सड़क दुर्घटनाओं में मोतें हो रही है नई नई दुर्घटनाएं होती रहती है इस कारण इस नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाया जाए। रमेश दुबे ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र में लिखा है कि भिंड जिले में रेत का अवैध उत्खनन निरन्तर जारी है इसे तुरंत रोका जावे। दुबे द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई कि भिंड में जो सीवर लाइन प्रोजेक्ट का निर्माण चल रहा है अत्यंत अमानक है उसका निर्माण नियम व शर्तों के आधार पर नहीं किया जा रहा है इस कारण पूरा शहर अस्तव्यस्त है उक्त संबंध में जांच में आदेश प्रदान करने का कष्ट करें मांग पत्रव राजनीतिक स्थिति पर रमेश दुबे ने भिंड की चर्चा की मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन महत्वपूर्ण मांगों को जल्द से जल्द पूरा करके निर्माण कराए जाएंगे|