शर्मनाक: मासूम छात्राओं को धमका कर अधेड़ शिक्षक ने किया दुष्कृत्य

Published on -

भिंड | जिले के दबोह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुरावली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिक अबोध छात्राओं के साथ अश्लील कृत्य किया। यह शर्मनाक घटना बीते रोज 09 मार्च विधालय समय की है जब छात्राएं अपनी कक्षा में बैठी अध्ययन कर रही थी | उसी के उपरांत विधालय में पदस्थ शिक्षक भारत सिंह कौरव ने अल्प समय अवकाश कर दो छात्राओं को एक कमरे में बुलाया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, जिसका छात्राओं ने विरोध किया उसपर शिक्षक ने दोनों छात्राओं को 100-100 रुपये का लालच देकर बात को अपने परिजनों को न बताने की बात कही, इसके बाद छात्राये दो दिन तक विधालय नही गईं, तब लड़कियों की मां ने विद्यालय न जाने का कारण पूछा तब लड़कियों ने अपनी मां को विद्यालय शिक्षक के द्वारा की गई अश्लील हरकतों के बारे में बताया और कहा कि हम स्कूल नही जाएंगे , हमे स्कूल जाने में डर लग रहा है,उस पर परिवार वालो ने बच्चियों के साथ दबोह थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

गुरु और शिष्य का रिश्ता पिता पु त्री के समान होता है, विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है | लेकिन उसी मन्दिर में भारत सिंह जैसे हैवानियत की सोच रखने वाले गुरु व शिष्य के रिश्ते को अपमानित करने वाले शिक्षक कार्यरत है तो माता-पिता अपनी छोटी-छोटी बच्चियों कोे विद्यालय जाने के लिये कैसे प्रेरित करे | जहाँ उनकी आबरू को नोचने बाले शिक्षक बस रहे है | एक तरफ शासन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ बेटियों और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनगिनत योजनाये चला रही है क्या भारत सिंह जैसे शिक्षक सरकार की योजनाओं फलीभूत होने देंगे।।फिलहाल दबोह पुलिस ने छात्राओं के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी भारत सिंह कौरव पुत्र बहादुर सिंह कौरव निवासी मुरावली के खिलाफ धारा 376,5/6पॉक्स के तहत केश दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी भारत सिंह कौरव के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News