भिंड, गणेश भारद्वाज
भिंड में लोगों की निजी भूमि पर रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है और इस बारे में मना करने पर उन्हें धमाकाया जा रहा है। रौन थाना क्षेत्र के पटवारी हल्का परसाला के ग्राम बघेली बहादुरपुरा मजरा बिछौली में मेंहदा निवासी किसान राम अवतार शर्मा की निजी कृषि भूमि पर जबरन रेत माफियाओं द्वारा बंदूक की नोंक पर अवैध खनन किया जा रहा है। किसान द्वारा अपने खेत खसरा नम्बर 772 हो रहे अवैध खनन की शिकायत एसडीएम व एसडीओपी लहर से की गई किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। किसान परिवार दहशत में है और उन्हें बार बार धमकाया जा रहा है। अब फरियादी किसान द्वारा कलेक्टर वीरेंद्र रावत को शिकायती आवेदन देकर मांग की है कि बंदूक की नोक पर होने वाला अवैध रेत उत्खनन तत्काल रोका जाए।