भिंड (गोहद)।
अब चंबल अंचल बदल रहा है जिन चीजों के लिए चंबल कुख्यात था अब उन में बदलाव नजर आ रहा है चंबल अब उन्नति और प्रगति की ओर अग्रसर है, यहां की बेटियां खेलों के साथ हर क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रच रही हैं यह बात गोहद में चंबल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सार्थी कंस्ट्रक्शन के एमडी समाज सेवी अशोक भारद्वाज ने कही। एसडीएम गोहद डीके शर्मा ने कहा चंबल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसलिए वह साधुवाद के पात्र है। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष भीकम कौशल, विधायक रणवीर जाटव के भाई डॉ अरविंद जाटव एवं जाने-माने पत्रकार करण सिंह तोमर के द्वारा भी संबोधित किया गया।
जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 फरवरी को किया गया था पांच दिन चला यह टूर्नामेंट जिसमें कुल 6 विजेता छात्र-छात्राएं खुशी चौहान भारती गुर्जर, साक्षी तिवारी, आदित्य शुक्ला, अमन शर्मा, अभिषेक कुमार विजयी रहे। जिन्हें स्पोर्ट्स क्लब द्वारा हर्कुलस कंपनी की साइकिल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । टूर्नामेंट में भाग।लेने वाले सभी चालीस खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का सनगिलो विद्यालय की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पंकज गुप्ता राकेश गुप्ता, दिलीप जैन, मलखान सिंह राजावत, मोना पहाडिया, धर्मेंद्र तोमर, सुल्तान जाटव, राजेंद्र भौजवार, अनुराग तोमर, कौशल रावत, संतोष गौड़, अजीत कौरकू, शिवजीत सिंह परमार, उदित शर्मा, समीर खान, गोविंद गणेश दीक्षित व रामबरन सिंह तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन फूल सिंह परमार द्वारा किया गया।