मां कलावती की स्मृति में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 350 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Published on -

भिंड – गरीब निराश्रित और बुजुर्गों की सेवा करने वाले जीवन में कभी दुखी नहीं होते हैं व्यक्ति को हमेशा निसहायो की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उक्त उद्गार ग्राम दुल्हागन में वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के द्वारा मां कलावती  दैपुरिया की प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित नाक कान गला एवं नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर जन सामान्य को संबोधित करते हुए समाजसेवी मनोज दैपुरिया ने व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री दैपुरिया के बड़े भाई संजय  दैपुरिया, आलोक  दैपुरिया नवजीवन  सहायतार्थ संगठन और वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीतेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

शिविर में नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉक्टर रविंद्र चौधरी ने नाक कान गला से पीड़ित करीब 85 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया और संस्थान के द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई इसके अलावा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत जैन के द्वारा 230 से अधिक वृद्धों महिलाओं व बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर के समापन के समय डॉक्टर श्री चौधरी एवं श्री जैन का संस्था के द्वारा शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इसके अलावा करीब 1 सैकड़ा बुजुर्गों को आंख के चश्मे और छड़ियां (बेंत) भेंट की गई ।इस अवसर पर अवधेश दैपुरिया, सपना जैन, रेखा जैन, मुदिता भारद्वाज, स्वेता शर्मा, गणेश भारद्वाज, गगन शर्मा, प्रवेंद्र शर्मा, अमित सिरोठिया, राहुल यादव, धीर सिंह कुशवाहा, सौरभ त्रिपाठी, नंदू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन व ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News