भिंड गणेश भारद्वाज
आज महिला दिवस जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में अनूठे और आकर्षक अंदाज में मनाया गया, यहां पर एक और समाजसेवी महिलाओं के द्वारा ऐसी प्रसूताओं का सम्मान किया जिन्होंने बीती रात से लेकर दोपहर तक केवल बेटियों को ही जन्म दिया। साथ ही रक्तदान और चिकत्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और डॉक्टर्स को भी यहां सम्मानित किया गया। महिला चिकित्सकों डॉ रेनू शर्मा, डॉ शालिनी जैन, डॉ रश्मि गुप्ता को प्रशस्ति पत्र भेंट कर जिला अस्पताल और नवजीवन सहायतार्थ संगठन व शक्ति द पावर ऑफ वूमेन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महिलाओं के द्वारा बेटियों के जन्म पर बधाई गीत भी गाए गए इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉअजीत मिश्रा के अलावा डॉक्टर उमा शर्मा, भाजपा की जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, नवजीवन सहायता संगठन की प्रमुख श्रीमती नीतेश जैन कमलेश जुनेजा व वार्डन वरिष्ठ नर्स श्रीमती देवी मंचासीन रही। इस अवसर पर चिकित्सालय की महिला नर्स स्टाफ के अलावा आरएमओ आरके राजोरिया, श्रीमती सुनीता सोनी, मुदिता भारद्वाज, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती नम्रता जैन, गीता कुशवाह, श्री भटेले सहित सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी महिलाएं सम्मिलित हुई।
भिंड में है लिंगानुपात में बेहद ज्यादा अंतर
भिंड जिले में लिंगानुपात की दर 1000 पुरुषों के अनुपात में करीब 845 महिलाएं हैं, इसी वजह से यहां पर पिछले कई वर्षों से लिंगानुपात की खाई को पाटने के लिए तमाम समाज सेवी संगठन और शासन प्रशासन काम करने में जुटा हुआ है इसी क्रम से जोड़कर आज का अभी यह कार्यक्रम जो कि महिला दिवस पर आयोजित हुआ है दे