प्रभारी बाबू को नहीं थी PM आवास की जानकारी, भिंड कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

mp

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के निर्देश के बाद लगातार जिलों में कलेक्टर (collectors) द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक ली जा रही है। हर सप्ताह होने वाली इस बैठक में कार्य की प्रगति और अपूर्ण कार्य के निराकरण से संबंधित जानकारियां जिला कलेक्टर द्वारा ली जाती है। इसी बीच बीते दिनों भिंड में कलेक्टर सतीश कुमार एस (satish kumar s) ने नगर पालिका परिषद में कार्य की समीक्षा बैठक की। वही पीएम आवास (PM आवास) की जानकारी मांगी गई लेकिन प्रभारी बाबू कलेक्टर को सही जानकारी नहीं दे पाए। जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

दरअसल मामला भिंड जिले का नगर पालिका परिषद के कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर सतीश कुमार एस पीएम आवास की जानकारी मांगी गई। जिस पर नगर निगम के प्रभारी बाबू स्वदेश तिवारी (swadesh tiwari) खड़े हुए लेकिन पीएम आवास के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। इस बात पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि प्रभारी होकर भी स्वदेश तिवारी को पीएम आवास की जानकारी नहीं है। इसलिए इन्हें निलंबित किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi