भिंड, गणेश भारद्वाज
बीते दिन देश भर में सुर्खियों में रहे आगरा में बस हाईजैक मामले का मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता बुधवार को मीडिया के सामने आया है। जहां आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि मुझते गलती हुई है, अब मैं सरेंडर करने जा रहा हूं। बुधवार को देर रात आरोपी ने इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में आरोपी ने बताया कि अपने उधारी के पैसे लेने के लिए दवाब बनाने के लिए उसने बस को कब्जे में लिया गया था।
आगे उसने बताया कि कल्पना ट्रेवल्स के मालिक अशोक अरोड़ा पर 67 लाख रुपए का कर्जा है, पर पैसे देने का नाम पर बार बार टाल रहा था,जिससे परेशान होकर आरोपी ने बस को हाइजैक करने की गल्ती की है। वहीं आरोपी ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है, जिन्हें दूसरी बस के छतरपुर पहुंचाया गया है। आरोपी ने बताया कि वो आगर जिले के जैतपुर का रहने वाला है। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस ने फतेहाबाद में शार्ट एनकांउटर के बाद आरपी की गिरफ्तारी दिखाई है।