Online Gaming Craze: शिक्षक के परिवार को जान से मारने की धमकी, मांगी 8 लाख की फिरौती

भिंड, गणेश भारद्वाज। वर्तमान दौर में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) का ट्रेंड (Trend) बहुत ही तेज़ी से पनप रहा है।  कुछ समय पहले “ब्लू व्हेल” (Blue whale) नाम के एक चैलेंज गेम (challenge game) ने तो न जाने कितने बच्चो व किशोरों की जान ले ली थी। इसके बाद आए पोकेमोन गेम की वजह से कई लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ा। कई अपनी जान गंवा बैठे।

इस बढ़ते हुए ऑनलाइन गेमिंग की वजह से हर रोज़ हज़ारों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। जिनमें सबसे ज़्यादा ठगी के मामले ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म फ़्री फ़ायर गेम्स के ज़रिए की जाती है। इसका शिकार सबसे ज़्यादा बच्चे और किशोर युवक होते हैं। यही गेम अब युवकों को अपराध की दुनियाँ में भी क़दम रखने को प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताज़ा मामला भिंड ज़िले के दबोह कस्बे से सामने आया है, यहाँ फ़्री फ़ायर गेम (free fire game) की ID पाने के लिए एक स्कूली छात्र द्वारा एक परिवार को फिरौती की माँग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दी गई। धमकी के बाद परिवार पूरे दो दिन दहशत में रहा। जब तक कि आरोपी युवक गिरफ्तार नही हो गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi