Mon, Dec 29, 2025

भिंड में सरकारी अस्पताल में घुसकर स्टाफ नर्स की गोली मारकर हत्या

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
भिंड में सरकारी अस्पताल में घुसकर स्टाफ नर्स की गोली मारकर हत्या

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड के जिला अस्पताल में एक युवक ने स्टाफ नर्स को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। बताया जा रहा है कि मृत नर्स नेहा चंदेल मंडला जिले की रहने वाली है। बताया गया है कि आरोपी ने नर्स के सिर में गोली मारी है। नर्स ने कुर्सी पर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही अस्पताल में डॉक्टर भी इकट्‌ठा हो गए।

यह भी पढ़े.. गुना : नशे की लत से परेशान बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

घटना गुरुवार यानि आज की है। जिसमें स्टाफ नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नर्स की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई हैं हत्या की जानकारी से अस्पताल में सनसनी मच गई, हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अजीब बात तो यह है की हत्या गोली मारकर कर की गई है पर किसी को गोली की आवाज नही सुनाई दी गई है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।