भिंड- रिश्वत लेने के आरोप में थाना प्रभारी सहित तीन सस्पेंड, पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

mp

भिंड, गणेश भारद्वाज। रिश्वत लेने के आरोप में देहात थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, सब इंस्पेक्टर परशुराम अहिरवार पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के साथ एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

इनपर डीजल के ड्रम भरे ट्रोला को छोड़ने के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक एक आरक्षक ने प्रायवेट लोगो के साथ मिलकर 1 लाख 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। ये डीजर मेहगांव-दतिया सड़क निर्माण कंपनी आरसीएल का था और कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर ये कार्यवाही की गई है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ड्रम में भरकर डीजल मेहगांव प्लांट पर ले जाया जा रहा था।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News