Bhind News: नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, 1 की मौत, 2 का किया गया रेस्क्यू

Sanjucta Pandit
Published on -

Bhind News : भिंड जिले के लहार अनुभाग के असवार थाने के अंतर्गत ग्राम लगदुआ में एक हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 युवकों का रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सिंध नदी में तीन युवक एक साथ नहाने गए थे तभी अचानक वो अधिक गहराई में चले गए और वो डूबने लगे। इस दौरान एक बच्चे का चाचा उनलोगों में से दो को बचा लिया लेकिन तीसरे की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।

फाइनल रिपोर्ट आना बाकि

बता दें कि जिंदा बचे दोनों युवकों को इलाज करके घर भेज दिया गया है। वहीं, मृतक रवि का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंपा गया है, जहां परिजनों द्वारा पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले को लेकर डॉक्टर राजीव कौरव ने बताया कि लड़के की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। कन्फर्मेशन करने के लिए उसके हड्डी के टुकड़ों को रख लिया गया है। साथ ही, उसे फौरनसिक जांच के लिए भेजा गया है, जहां से फाइनल रिपोर्ट आएगी।

भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News