व्याख्यता का एतिहासिक विदाई समारोह आयोजित

Published on -

पुर हाई स्कूल के प्राचार्य डीपी शर्मा सेवानिवृत, समारोह में संपूर्ण गांव सहित जिले भर के शिक्षा जगत के गणमान्य जन हुए शामिल

भिंड – जिले के जाने माने व्याख्याता डीपी शर्मा आज सेवा निवृत हुए तो उनके विदाई समारोह में पुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा जिले भर के शिक्षा जगत जुड़े गणमान्य जनों और विद्यालय के पूर्व छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा।

जीवन पर्यन्त शैक्षिक काल के 35 वर्ष  पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठ के साथ कार्य करने वाले श्री शर्मा अपना उद्बोधन देते समय भावुक हो गए और अपनी सम्पूर्ण ईमानदारों कर्तव्य निष्ठा का पूर्ण श्रेय अपनी धर्मपत्नी गायत्री देवी को दिया। साथ ही  श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षक को सदैव अपने भारतीयों के सर्वोनमुखी कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर संपूर्ण गांव के लोगों का आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों की प्रार्थमिक शिक्षा का ध्यान अति आवश्यक रूप से ध्यान दें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी बी एस सिकरवार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह भदौरिया, जिला खेल अधिकारी जीवन सिंह जादौन व उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य पी एस चौहान मंचासीन रहे। समारोह का संचालन भंवर सिंह नरवरिया ने किया। इस अवसर पर श्री डीपी शर्मा के परिवार के अलावा केके शर्मा, सेवानिवृत व्याख्यता आर एन तिवारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिंड भोला सिंह कुशवाह, मेहगांव श्याम किशोर भारद्वाज, पत्रकार भानू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गण मान्य जन मौजूद रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News