मध्य प्रदेश के हुए आईएएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले, तरुण पिथोड़े को मिली चिकित्सा विभाग में ज़िम्मेदारी, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश शासन में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में 1989 बैच के विनोद कुमार, 1993 बैच के अनिरुद्ध मुकर्जी सहित कई अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है।

Shashank Baranwal
Published on -
ias transfer 2024

MP IAS Transfer: प्रशासनिक दृष्टि से सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर मध्य प्रदेश शासन में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में 1989 बैच के विनोद कुमार, 1993 बैच के अनिरुद्ध मुकर्जी सहित कई अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है।इनके अलावा भारत यादव, पूर्व भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, तरुण पिथोड़े सहित अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी मिली हैं। सूची मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई है।

आइए पढ़ें किसे मिली क्या ज़िम्मेदारी

1. 1989 बैच के विनोद कुमार को महानिदेशक आर.सी. व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के रूप में ज़िम्मेदारी सौंपी गई
2. 1993 बैच के अनिरूद्ध मुकर्जी को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है है।
3. 1994 बैच के मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, साप्रवि (मा.अ.प्र.) तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ एवं प्रमुख सचिव (समन्वय), मुख्य सचिव कार्यालय तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग (अतिरिक्त प्रभार) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

4. 2001 बैच के नवनीत मोहन कोठारी को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

5. 2004 बैच के रवीन्द्र सिंह को आयुक्त-सह-संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल ( अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई।

6. 007 बैच के ओम प्रकाश श्रीवास्तव को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग तथा कार्यपालक संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान (DMI). भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

7. 2008 बैच के भरत यादव को सचिव, मुख्यमंत्री तथा आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

8. 2009 बैच के अविनाश लवानिया को अपर सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सडक विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

9. 2009 बैच के तरुण कुमार पिथोड़े को वि.क.अ.-सह-आयुक्त,चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल की जिमेमदारी सौंपी गई है।

10. 2010 बैच के अभिजीत अग्रवाल को वि.क.अ.-सह-आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

11. 2010 बैच के चंद्रशेखर वालिम्बे को अपर सचिव, मुख्यमंत्री तथा अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री मध्यप्रदेश, भोपाल ( अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी मिली है।

12. 2011 बैच की चंद्रमौली शुक्ला को प्रबंध संचालक एम.पी. इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, भोपाल तथा आयुक्त, विमानन (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी मिली है।

13. 2011 बैच के गौतम सिंह को परियोजन संचालक, मध्य प्रदेश स्किल डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट, भोपाल की जिम्मेदारी मिली है।

14. 2015 बैच की अदिति गर्ग को उप सचिव, मुख्यमंत्री तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी मिली है।

15. 2016 बैच के अंशुल गुप्ता को उप सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम, भोपाल तथा कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी मिली है।

Bhopal

Bhopal

Bhopal

Bhopal

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News