भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बावडिय़ा कलां के जंगल में जुआ खिलाते 23 वीं बटालियन के आरक्षक व एक एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 15 हजार की नकदी, 15 गाडिय़ा जब्त की गई हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
टीआई चेन सिंह रघुवंशी के अनुसार सतीष शर्मा 23 वीं बटालियन भोपाल में पदस्थ है। वहीं प्रशांत नाम के एक आरोपी को भी गिर तार किया गया है। प्रशांत एनएसयूआई का पूर्व पदाधिकारी रहा है। आरोपी पार्टी के बहाने बावडिय़ा कला के जंगलों में पहुंचे थे। वहां खुले में जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद में जंगल में चारों तरफ से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। टीआई ने बताया कि प्रशांत पूर्व में जुआ खिलाते गिर तार किया जा चुका है।