भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम रविवार, 11 सितम्बर को सुबह 10ः30 बजे से आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल के आडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय ‘‘शुद्ध वायु का अधिकार-मानव अधिकार’’ रखा गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य, विभागीय अधिकारियों व विधि विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण रोकने के लिये संवेदनशील बनाना है।
यह भी पढ़ें…. भिंड : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लंबी चली फायरिंग के बाद आरोपियों का सरेंडर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी होंगे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन करेंगे। कार्यक्रम में आयोग के माननीय सदस्यद्वय मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार जैन मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। आमंत्रित न्यायमूर्तिगण, न्यायाधीशगण, आयोग के सचिव शोभित जैन, एडीजी बी.बी. शर्मा, शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन, उद्योग विभाग के अधिकारी तथा कैरियर काॅलेज ऑफ लाॅ व राजीव गांधी लाॅ काॅलेज के विद्यार्थी प्रतिभागी के रूप में रहेंगे।