मुफ्त में देखी जाने वाली विश्व धरोहरों पर लगी 5 गुना एंट्री फीस

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश में बनी विश्व धरोहरों को देखने के लिए लोग देश-विदेश से मप्र पहुंचते हैं, लेकिन लगता है वन विभाग नहीं चाहता कि लोग विश्व धरोहरों को देखने के लिए यहां आए। तभी तो भीमबैठिका पर पांच गुना ज्यादा एंट्री फीस लगा दी है, जबकि यह विश्व धरोहर है और इसे देखना बिल्कुल निशुल्क है। वन विभाग ने 15 दिसंबर से भीमबैठिका की एंट्री फीस को पहले से कई गुना ज्यादा कर दिया है, जिस कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं। 

हैरानी की बात तो यह है कि इस बढी हुई फीस के बारे में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ही जानकारी नहीं है।  इसके लिए वन विभाग मुख्यालय से वर्तमान में कोई आदेश भी जारी नहीं किए गए हैं। 

पंचमढी में ना के बराबर फीस

सतपुड़ा नेशनल पार्क के अंदर आने वाले पचमंढी में भी केवल 50 रूपए एंट्री फीस है। पचमंढी में भारी संख्या में पर्यटक जाते हैं। इस बात से साफ जाहिर हो जाता है कि दो अलग-अलग पर्यटन स्थल के लिए वन विभाग अलग-अलग नियम अपना रहा है, जो कहीं से कहीं तक सही नहीं है।

नई दरें

वाहन प्रवेश शुल्क

मिनी बस- 3000 रुपए 

कार,जीप, हल्के वाहन- 1500 रूपए

आटो- 1000 रूपए

बाइक- 500 रूपए

पैदल- 25 रूपए

पुरानी दरें

कार-300

बस-600

ऑटो-200

बाइक- 100


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News