टीआई को गाली देने वाले को BJP ने बनाया जिला अध्यक्ष, पूर्व मंत्री ने साधा निशाना

भोपाल| भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने शनिवार को 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है| इस सूची में एक ऐसा नाम है जो हाल ही में टीआई से विवाद के चलते सुर्ख़ियों में है| कांग्रेस (Congress) ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है| पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने हमला बोलते हुए कहा क्या भाजपा में अब असंस्कारी, असभ्य और अपराधी होना ही योग्यता हैं..?

दरअसल, ग्वालियर (Gwalior) में भाजपा नेता माखीजानी और माधौगंज थाने के टीआई प्रशांत यादव के बीच हुए विवाद का ऑडियो वायरल हुआ था| मामला एक वृद्धा की मौत से जुड़ा हुआ था। भाजपा जिला महामंत्री ने वृद्धा के परिजनों और समाज के निवेदन पर टी आई प्रशांत यादव से फोन पर शव का पोस्ट मार्टम नहीं कराने का निवेदन किया और इसी दौरान दोनों के बीच हॉट टॉक हो गई और भाजपा नेता के मुँह से गाली निकल गई | जिसके बाद टी आई ने भी उन्हें धमकी देते हुए कहा कि जहाँ हो वहीं आकर बताऊंगा, कोई भी बने रहो। हालाँकि भाजपा नेता ने थाने पहुंचकर माफ़ी मांगी और टी आई को माला पहनाई| यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा ने माखीजानी को ग्वालियर नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है| इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News