EOW का बड़ा एक्शन, किया तत्कालीन प्रमुख अभियंता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध

Amit Sengar
Updated on -
MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की 7 सिंचाई योजनाओं में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता राजीव कुमार सुकलीकर, मुख्य अभियंता और अधीक्षण यंत्री पर मामला पंजीबद्ध किया गया है, यह पूरा मामला 877 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा हुआ है, ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि सिंचाई परियोजनाओं का काम कर रहीं निजी कंपनियों को काम पूरा होने से पहले ही भुगतान कर दिया गया।

यह भी पढ़े…MP News : 2 मई से 11 मई तक प्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, बनी रूपरेखा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”