EOW का बड़ा एक्शन, किया तत्कालीन प्रमुख अभियंता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध

Amit Sengar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की 7 सिंचाई योजनाओं में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता राजीव कुमार सुकलीकर, मुख्य अभियंता और अधीक्षण यंत्री पर मामला पंजीबद्ध किया गया है, यह पूरा मामला 877 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा हुआ है, ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि सिंचाई परियोजनाओं का काम कर रहीं निजी कंपनियों को काम पूरा होने से पहले ही भुगतान कर दिया गया।

यह भी पढ़े…MP News : 2 मई से 11 मई तक प्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, बनी रूपरेखा

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जिला सागर, बैतूल, दमोह सिंगरौली में नहर प्रणाली विकसित करने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी, जो निर्माणधीन है, इन परियोजनाओं में नियमानुसार बांध बनाने के उपरांत नहर प्रणाली विकसित करने के लिए सामग्री क्रय करना था, परंतु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनियों ने नहर प्रणाली में लगने वाली पाइप आदि सामग्री बांध निर्माण के पूर्व ही क्रय कर ली तथा भुगतान प्राप्त कर लिया और सामग्री की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।

यह भी पढ़े…अजब गजब – दारू पीकर रोज पति को पीटने वाली पत्नी से परेशान वृद्ध ने लगाई फांसी, मौत

इस नहर प्रणाली से सागर, दमोह, सिंगरौली जैसे अंतरराष्ट्रीय वाले क्षेत्रों में किसानों को नहर के माध्यम से सिंचाई की सुविधा पहुंचाने का शासन का ध्येय है, ईओडब्ल्यू द्वारा इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच के दौरान जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्रित कर विश्लेषण किया गया तथा सभी संबंधित शासकीय अधिकारियों से पूछताछ की गई जांच में उक्त अधिकारियों द्वारा भुगतान से संबंधित स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी व भ्रष्टाचार के आरोप में मामला पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश में प्रारंभ होगी ग्रामीण परिवहन सेवाः गोविंद सिंह राजपूत

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सिर्फ तीन परियोजनाओं में 479 करोड़ का भुगतान किया गया है, बता दें कि यह पहला केस है, जिसमें अपराध दर्ज करने से पहले शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई, हनौता बांध पाइप नहर प्रणाली निर्माण सागर, बंडा बांध सागर, गोंड बांध सिंगरौली, निरुगुढ़ बांध बैतूल, घोंघरी बांध बैतूल, वर्धा बांध बैतूल, सीतानगर बांध दमोह के निर्माण कार्य व पाइप नहर प्रणाली में गड़बड़ी मिली है। भुगतान वर्ष 2018-19 के बीच किया गया है, इन परियोजनाओं का कार्य अभी अधूरा है। अधिकतर एजेंसियां काम छोड़कर जा चुकी हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News