लापरवाही पर बड़ा एक्शन- छतरपुर और अशोकनगर के 3 शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी कामों में लापरवाही पर आए दिन शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब छतरपुर 1 और अशोकनगर जिले में 2 के शिक्षकों को शासकीय कार्यों में अनुशासनहीनता उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।हाल ही में बड़वानी कलेक्टर (Badwani Collector)ने  4 शिक्षकों (Teacher) को निलंबित (Suspended) और 12 शिक्षकों की 1-1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए थे।

NATA Exam 2021: MPPSC की तरह नाटा पर लॉकडाउन का असर नहीं, 10 अप्रैल को ही होगी

पहला मामला छतरपुर (Chhatarpur District) जिले का है। यहां सागर कमिश्नर (Sagar Commissioner) मुकेश शुक्ला ने छतरपुर जिले के शासकीय हाईस्कूल निवार की प्राचार्य  मीना सिंह को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत की है।निलंबन अवधि में  सिंह का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, सागर नियत किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)