फर्जी भुगतान के मामले में दो अधिकारियों को नोटिस, गिरेगी गाज!

भोपाल| लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव आरएन चौहान ने एमके शुक्ला अधीक्षण यंत्री (वि/या) और तत्कालीन कार्यपालन यंत्री अशोक शर्मा को स्ट्रीट लाइट कार्य के भुगतान में अनियमितता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है| शुक्ला और शर्मा ने सीहोर जिले में सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक स्ट्रीट लाइट कार्य के भुगतान में अनियमितता बरती थी। जाँच में इस मामले में लगभग 10 लाख रुपये का अधिक एवं फर्जी भुगतान किया जाना पाया गया। इस मामले में अधिकारी के खिलाफ शासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया है| 

मामला सीहोर में सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक स्ट्रीट लाइट लगाने का है। इसमें गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर जांच के लिए समिति बनाई गई थी। जांच समिति ने पाया कि काम 196 ओक्टागोनल विद्युत पोल लगाने का था, पोल में 196 जीआई डबल आर्म ब्रेकेट लगाने थे, लेकिन भुगतान 392 नग का किया गया। चार हाई मास्ट लाइटिंग सिस्टम और 24 फ्लड लाइट का भुगतान भी किया गया, जबकि मौके पर एक भी नहीं लगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News