MP में एक्टिव केस 120 पार, 10 दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में स्थिति गंभीर

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने पैर पसारना शुरु कर दिया है, वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Active Case) के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी दी है।रोजाना 15-20 के आसपास केस सामने आर हे है, इसमें सबसे ज्यादा केस भोपाल और इंदौर में देखने को मिल रहे है।शनिवार 4 दिसंबर 2021 शनिवार को मिले 18 नए पॉजिटिव के बाद एक्टिव केसों की संख्या 142 हो गई है।नवंबर-दिसंबर के आंकडों पर गौर करे तो 10 दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव मिले है, हालांकि इसके बाद मप्र सरकार ने सख्ती करना शुरु कर दिया है और जांचे भी बढ़ाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 18 पॉजिटिव मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 8, इंदौर में 6, ग्वालियर और जबलपुर में 2-2 संक्रमित मिले है। दो हफ्तों में भोपाल में 110 और इंदौर में 85 संक्रमित मिले है। भोपाल में अब तक पाजिटिव मिले मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 732 हो गई है। इनमें 1 लाख 22 हजार 657 स्वस्थ हो चुके हैं। 1003 मरीजों की मौत हुई ।यही कारण है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल-इंदौर में दिसंबर में जांच का आंकड़ा 5 हजार कर दिया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)