भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत में प्रशासनिक पद पर बैठे अधिकारी को लोकतंत्र का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया। निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद राज्य शासन ने शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला को उनके पद से हटा दिया है। उमेश प्रकाश शुक्ला की जगह राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2016 बैच की अधिकारी नीतू माथुर को शिवपुरी का अपर कलेक्टर बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दौर की वोटिंग के बीच बुधवार 13 जुलाई को अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे लोकतंत्र का मजाक बना रहे थे। वायरल वीडियो में जिला उप निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला बोल रहे है कि वोट डालना सबसे बड़ी गलती है ,हमने आपने वोट डालकर क्या किया? कितने भृष्ट नेता पैदा कर दिए है? वोट डालना गलती, लोकतंत्र ही हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है।
ये भी पढ़ें – मानव तस्करी के मामले में पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार
यह वीडियो सोमवार का एडीएम के केबिन का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है , लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें पीछे नारों की गूंज भी सुनाई दे रही है। वायरल वीडियो राज्य सरकार तक भी पहुंचा, गृह मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ADM के बयान को सरकार को बहुत गंभीरता से लिए और निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद उन्हें हटाया जा रहा है।