MP में मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी ठंड की ‘क्रांति’, बढ़ेगा सर्दी का कहर

-After-Makar-Sankranti-festival-will-start-fast-cold-in-madhya-pradesh

भोपाल| मकर संक्रांति से सर्दी कम होने का भ्रम अभी से न पालें। क्यूंकि अभी लोगों को ठण्ड के सर्द तेवरों का सामना करना पड़ेगा| जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी का एक बार फिर असर शुरू हो गया है| दो दिनों की हलकी राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है| सोमवार से हवाओं का रुख बदलने से एक बार फिर कंपाने वाली सर्दी शुरू होगी| 

मौसम विभाग का अनुमान हो कि, इस साल मकर संक्रांति के बाद भी लोगों को तीखी ठंड का सामना करना पड़ेगा। यानि प्रदेश में ठंड का जौर इस बार मकर संक्रांति के बाद भी जारी रहेगा। प्रदेश में इससे 6 साल पहले मकर संक्रांति के बाद भी ठंड का सिलसिला जारी रहा था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक दो दिन बाद उत्तरी हवा एक बार फिर पारे को गिराएगी। प्रति चक्रवात के कारण शनिवार को पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा चलने से रात के तापमान में जरूर थोड़ा सा इजाफा हुआ है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News