Sun, Dec 28, 2025

दो साल बाद सरकारी डाक्टर्स की समर वेकेशन लीव शुरू, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मरीजों की बढ़ी परेशानी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
दो साल बाद सरकारी डाक्टर्स की समर वेकेशन लीव शुरू, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मरीजों की बढ़ी परेशानी

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डटकर मुकाबला कर हजारों जाने बचाने वाले राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के चिकित्सको के लिए सोमवार से राहत भरी खबर सामने आई है, एम्स और हमीदिया अस्पताल में आधे डाक्टर सोमवार से समर वेकेशन लीव पर रहेगे, दरअसल करीबन दो साल बाद डॉक्टरों को छुट्टियाँ मिलेगी, यह छुट्टियाँ रोटेशन में एक-एक महीने की लीव में दी गई है। हालांकि डॉक्टर्स की इन छुट्टियों से मरीजों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो सकती है। भीषण गर्मी में इन अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को लंबी कतारों में चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें…. Heropanti 2 box office collection : Tiger Shroff की हीरोपंती 2 की कमाई में आई बेहिसाब गिरावट

बात की जाए भोपाल के हमीदिया अस्पताल की तो इस अस्पताल के क्लीनिकल डिपार्टमेंट में कुल 240 डॉक्टर है, इनमें से 120 कल से ही छुट्‌टी पर चले जाएंगे। साफ समझा जा सकता है कि 120 डाक्टर्स के समर वेकेशन पर जाने से मरीजों को दिक्कत होगी,वही अस्पताल के  सुपर स्पेशलिटी विभागों  की बात की जाए तो इन विभागों में भी में एक या दो डॉक्टर ही मरीजों की जांच के लिए रहेंगे। इन डाक्टर्स के लिए काम का दबाव ज्यादा होगा क्युकी इन्हे ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के अलावा सर्जरी भी करना होगी। हालांकि अंदाजा लगाया जा सकता है कि डाक्टर्स पर बढ़ता लोड सर्जरी टाल कर कम किया जा सकता है। इसे साथ ही हमीदिया अस्पताल में हृदय रोग, कार्डियक सर्जरी, बर्न तथा प्लास्टिक सर्जरी, मनोचिकित्सा विभाग, सर्जिकल ऑकोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, किडनी रोग विभागो में पहले से ही डाक्टर्स की कमी है ऐसें में डाक्टर्स का समर वेकेशन बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के मरीजों के लिए परेशानी खड़ी कर देगा।