BHOPAL AIIMS CERVICAL CANCER VACCINES : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह के प्रयासों से अब एम्स भोपाल सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है।
सर्वाइकल कैंसर का खतरा लगेगे मुफ़्त टीके
देश में हर वर्ष लगभग 13 लाख महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती है I जिसमें से लगभग 80000 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो जाती है। सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं I विश्वनाथ केयर फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 262 टीके एम्स भोपाल को प्रदान किए गए हैं।
पहले आओ पहले पाओ
एम्स भोपाल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 131 बच्चियों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाएगा I 9 से 14 साल तक की लड़कियों में 6 महीने के अंतराल पर दो डोज वैक्सीन लगाने के पश्चात सर्वाइकल कैंसर का खतरा लगभग पूरी तरह से टल जाता है। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि बाजार में यह टीका लगभग ₹4000 में मिलता है I