बिना शासन की अनुमति के स्कूलों की छुट्टी घोषित ना करे कलेक्टर : मुख्य सचिव

Published on -

भोपाल।

कश्मीर में हो रही लगातार बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, चारों तरफ कोहरे छाया हुआ है।वही सर्दी से बच्चे परेशान न हों, इसलिए प्रशासन ने भी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों की मंगलवार-बुधवार की छुट्‌टी घोषित कर दी है। कलेक्टरों ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए है, जिसको लेकर मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने नाराजगी जताई है। मोहन्ती ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि स्कूलों का बंद करने का निर्णय अपने स्तर पर ना ले।पहले शासन से इसकी अनुमति ले।

मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे सर्दी या किसी अन्य वजह से स्कूलों को बंद करने का अपने स्तर पर निर्णय ना ले।इससे पढ़ाई प्रभावित होती है । प्रदेश के 90% स्कूल 10:00 बजे से 5:00 बजे तक लगते हैं।  अपरिहार्य स्थिति में स्कूली शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना ना स्कूल बंद ना करे।विद्यालयों की संख्या और उसके संचालन के समय को देखते हुए मौसम या अन्य वजह से स्कूलों का बंद किया जाना छात्रों के शैक्षणिक हित में नही।इसलिए तत्काल प्रभाव से सबको निर्देशित किया जाता है कि पहले राज्य शासन से अनुमति ले इसके बाद छुट्टी घोषित करे।बिना अनुमति लिए अपने स्तर पर स्कूलों में कोई भी कलेक्टर छुट्टी घोषित ना करे।

बिना शासन की अनुमति के स्कूलों की छुट्टी घोषित ना करे कलेक्टर : मुख्य सचिव

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News