भोपाल सिटी बस रोक कर फिल्मी स्टाइल में तोड़फोड़ करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

Published on -

Bhopal city bus vandalized : भोपाल में सिटी बस को फिल्मी स्टाइल में रोककर पत्थर व डंडे चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। दरअसल गुरुवार सुबह होशंगाबाद रोड पर मिसरोद-सतलापुर के पास मिनी बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने सड़क पर गाड़ी चलाते समय हुए मामूली विवाद के बाद सिटी बस को रोककर पत्थर मारे थे। घटना के दौरान आरोपियों ने अपने दोस्तों को भी बुलाया लिया था, घटना में बस के शीशे टूट गए थे। वही यात्री भी इस मारपीट में घायल हो गए थे। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। घटना से यात्री भी दहशत में आ गए। आरोपियों के चले जाने के बाद ड्राइवर सिटी बस को सीधे मिसरोद थाने लेकर पहुंचा और केस दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी।

टाइमिंग को लेकर विवाद 

टाइमिंग की बात को लेकर मिनी बस के ड्राइवर-कंडक्टर और टाइम चैकर ने विवाद किया था। आरोपी कार में अपने दोस्तों के साथ पहुंचे और चलती बस को के आगे कार अड़ाकर बस को रोका और उसमें जमकर तोडफोड की, आरोपियों ने यात्रियों से भरी बस में तोड़फोड़ की थी। साथ ही सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान आरोपी बस के साथ बीआरटीएस लेन पर खड़े मिल गए। पूछताछ में दोनों की पहचान विमान चौक मंडीदीप रायसेन के रहने वाले देवेश कुमार विश्वकर्मा (35) पुत्र हरिदास विश्वकर्मा और नीलेश (27) पुत्र हरीराम विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

बस के आगे लेट गया आरोपी 

इसके बाद फिल्मी स्टाइल में उसने सिटी बस के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। दीपक सिटी बस के सामने सड़क पर ही लेट गया। बाद में दीपक समेत मिनी बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने टाइमिंग की बात को लेकर सिटी बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। एक युवक भागता हुआ आया और डंडे से बस का फ्रंट कांच भी फोड़ दिया। घटना के बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News