सुनहरा मौका: गणित के दीजिए 30 सवालों के जवाब और जीते 1.5 लाख, ऐसे करें एप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
MP News, MP college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप गणित (Maths) में रुचि रखते है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो यह खबर आपके काम की है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (AICTSD) ने आर्यभट्ट राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता 2021 (Aryabhatta National Maths competition 2021) के लिए आवेदन मंगवाए है।इस गणित कॉम्पिटिशन 10 वर्ष से 24 वर्ष तक स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते है, जो स्टूडेंट्स इस कॉम्पिटिशन में सिलेक्ट हो जाते है, केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा 1.50 लाख तो मिलेंगे ही साथ में Industrial Certified National Level AICTSD Certificate व अन्‍य रिवार्ड मिलेंगे।

15 मई के बाद नहीं डिलीट होगा WhatsApp अकाउंट, जल्द आएगा यह नया फीचर

खास बात ये है कि इसमें स्कूल (School) से लेकर कॉलेज (College) तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते है। इस गणित प्रतियोगिता 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्‍ट्रर करने की लास्ट डेट 20 मई 2021 है। इच्छुक स्‍टूडेंटस www.aictsd.com वेबसाइट पर ऑन लाइन अप्‍लाई कर सकते है।रजिस्ट्रेशन करने के लिए, स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, aictsd.com पर विजिट करना होगा।इस प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम 30 जून को आएगा। इस प्रतियोगिता के जरिए ग्रेट टेक्नोलॉजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2021 (Great Technology Scientist of Future INDIA 2021) की भी खोज की जाएगी।

पुरस्कार राशि

  • फर्स्ट प्राइज : 1 लाख 50 हजार रूपये।
  • सेकंड प्राइज : 50 हजार रूपये।
  • थर्ड प्राइज : 10 हजार रूपये।

परीक्षा पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछी जाएंगे। सभी प्रश्नों के लिए कुल 60 अंकों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी। स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

कोई भी कॉलेज या स्‍कूल का छात्र इस प्रतियोगिता के लिये आवेदन कर सकता है। इस प्रतियोगिता में 10 से 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कैसा होगा परीक्षा का फॉर्मेट

  • परीक्षा प्रारूप के अनुसार, गणित प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और आवेदकों को घर से परीक्षा देने की अनुमति होगी।
  • प्रश्‍न पत्र में 30 सवाल होंगे, जो मल्‍ट‍िपल च्‍वाइस क्‍वेश्‍चन होंगे।
    हर प्रश्‍न 2 अंकों का होगा।
  • पेपर करने के लिये छात्रों को 45 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को ऑनलाइन लाइव इंटरव्‍यू के लिये आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें से 3 छात्रों को विजेता घोषित किया जाएगा।
  • छात्रों को एसएमएस के जरिये ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्‍यू की तारीख की जानकारी दी जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, aictsd.com पर जाएं।
  • अब होमपेज पर नीचे की तरफ उपलब्ध संबंधित ग्रुप के ‘अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया टैब ओपन होगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने और शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 48 घंटे के भीतर हॉल टिकट नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कंफर्मेशन एकनॉलेजमेंट प्राप्त करेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News