राजधानी में आशा-उषा कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल, बच्चों सहित पुलिस ने नीलम पार्क में किया कैद, कमलनाथ ने कही यह बात

आशा-उषा कार्यकर्ता प्रदर्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आशा-उषा कार्यकर्ता (asha-usha worker) अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। और इसी कड़ी में राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंची करीब 2 हजार आशा उषा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर जमकर प्रदर्शन किया। और जहांगीराबाद (Jahangirabad) के नीलम पार्क (Neelam Park) में धरने पर बैठ गई। साथ ही सड़क भी जाम की। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर पार्क में ही बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें…Video : राखी सावंत ने बीच सड़क पर भाला फेंका, मांगा गोल्ड मेडल

गौरतलब है कि सोमवार सुबह 8:00 बजे से ही प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग शहरों जिलों और गांवों से भोपाल भोपाल पहुंची। और देखते ही देखते जहांगीराबाद के नीलम पार्क में कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा हो गया। दोपहर 12:00 बजे तक लगभग दो हजार से ज्यादा आशा आशा कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हो गई। और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur