भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत के बाद सरकार ने एसपी और कलेक्टर को हटा दिया है| बुधवार शाम को नए एसपी और कलेक्टर की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं| डिंडोरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन (B Karthikeyan) को मुरैना जिले का नया कलेक्टर (Morena Collector) बनाया गया है| वहीं 2009 बैच के आईपीएस सुनील कुमार पांडे (SK Pandey) को मुरैना का नया पुलिस अधीक्षक (Morena SP) बनाया गया है।
इससे पहले शराब काण्ड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजातिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था| इसके अलावा एसडीओपी को निलंबित किया गया है। वहीं सरकार ने घटना की जांच के लिए कमिटी बनाई है| गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में यह कमेटी बनाई गई है। कमेटी में एडीजी साईं मनोहर और डीआईजी मिथिलेश शुक्ला को सदस्य बनाया गया है। कमेटी आज रात भोपाल से मुरैना के लिए रवाना होगी। गुरुवार को कमेटी मौके पर जाकर जांच करेगी।